भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.

सोनिया गाँधी को आज पार्टी के अध्यक्ष के रूप में गया था चुना :

  • देश के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या के बाद अब में पार्टी को दिशा देने वाला कोई नहीं था.
  • ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की सहमती से उनकी पत्नी सोनिया गाँधी को आज ही के दिन सन 1991 में पार्टी की कमान सौंपी गयी थी.
  • बता दें कि यह फैसला सोनिया के लिए काफी ज़िम्मेदारी भरा था और वे अभी तक इस घटना से उभर नहीं पायी थीं.
  • जिसके चलते उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को लेने से मना कर दिया था,
  • परंतु पार्टी के दिग्गजों के समझाए जाने के बाद वे इसके लिए राजी हुई थीं.
  • आपको बता दें कि राजीव गाँधी की एक कार्यक्रम के दौरान हत्या कर दी गयी थी.
  • वे अपने कार्यक्रम के लिए मद्रास गए हुए थे जहाँ के लिट्टे समुदाय द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया था.

अन्य कुछ झलकियाँ :

  • 1545 में आज ही के दिन शेर शाह सूरी अपने की किले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
  • जिस समय उनका निधन हुआ उस समय भी वे युद्ध की तैयारी कर रहे थे और एक विस्फोट के चलते यह हुआ.
  • 1772 में आज ही के दिन प्रसिद्ध समाजसेवी राजा राम मोहन रॉय का जन्म बंगाल में हुआ था.
  • 1953 में आज ही के दिन पर्वतारोही टेनजिंग नोर्गे और एडमंड हिलरी द्वारा माउंट एवेरेस्ट पर विश्व में पहली बार चढ़ाई की गयी थी.
  • 1992 में आज ही के दिन भारत द्वारा अग्नि रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया था.
  • 1993 में आज ही के दिन कर्नाटक के ख़ास सेना बल द्वारा वीरप्पन के भाई को मार दिया गया था.
  • 1996 में आज ही के दिन रवी शास्त्री को UNICEF का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें