पीएम मोदी आज मन की बात के 25वें संस्करण में देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने पूरे देश को दिवाली की शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि वेद काल से जो परम्पराएँ चलती आ रही है, ख़ुशी है कि इस बदलते वक्त में भी वो कायम हैं.

पीएम मोदी ने अपने सन्देश में कहा:

  • दिवाली दीपों का त्यौहार है.
  • हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए.
  • समय की मांग है कि पूरे परिसर की सफाई हो.
  • स्वच्छता की इस परंपरा को विस्तृत करना है.
  • विश्व समुदाय को भी अंधकार से प्रकाश की ओर लाए जाने का एक प्रेरणा उत्सव बन रहा है.

सेना के जवानों को समर्पित हो ये दिवाली:

  • पीएम ने कहा कि आज हम दिवाली मना रहे हैं.
  • लेकिन हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा कर रहे हैं.
  • रेगिस्तान में बर्फीले चोटी पर खड़े होकर जवान देख की रक्षा करते हैं.
  • पीएम मोदी ने ये दिवाली सेना के जवानों को समर्पित की.
  • उन्होंने कहा कि जो कर्तव्यनिष्ठा जवान दिखाते हैं, उसका कोई मोल नहीं है.
  • देश भर में जवानों के प्रति जो प्यार देखने को मिला वो सराहनीय है.
  • हमें अपने सैनिकों का सम्मान करना चाहिए.
  • उनका हौसला बढ़ाते रहना चाहिए.

Sandesh2Soldiers के माध्यम से देश ने बढ़ाया सेना का उत्साह:

  • देशभर से सैनिकों के लिए सन्देश भेजे गए.
  • इस सन्देश ने सेना के उत्साह को बढ़ाने का काम किया है.
  • देश ने दिखा दिया है कि एक सन्देश क्या कर सकता है.
  • मीडिया ने भी सेना के नाम सन्देश को लेकर दिलचस्पी दिखाई है.
  • मीडिया ने एक सराहनीय पहल की है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने हरियाणा को किरोसिन मुक्त करने के संकल्प के किये सराहना की. उन्होंने गाँधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में स्थापित करने को भी कहा. बेटे-बेटी से भेद करने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. दोनों समाज के अंग हैं और दोनों को समान अधिकार है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें