जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस पास आ रहा है देश में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके तहत देश में आतंकियों द्वारा इस दिन लोन वुल्फ हमला किया जा सकता है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया गया है.

क्या है लोन वुल्फ हमला :

  • देश की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है.
  • जिसके तहत एजेंसियों को आतंकी हमले से संबंधित एक सूचना मिली है.
  • उनकी जानकारी के अनुसार इस साल आतंकी लोन वुल्फ की तर्ज पर हमले को अंजाम दे सकते हैं.
  • दरअसल लोन वुल्फ यानि भीड़ में घुसकर आम लोगों को निशाना बनाना होता है.
  • बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रभावित युवकों का लोन वुल्फ यानि भीड़ में अकेले घुसकर आम लोगों को निशाना बनाने का गंभीर अंदेशा है.
  • खुफिया एजेंसियों के इस नतीजे के आधार पर इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व सुरक्षा का निर्देश जारी किया गया है.
  • गृहमंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यूरोप के कुछ देशों में हुए हमले की तर्ज पर देश में भी लोन वुल्फ हमले की कोशिश लंबे  समय से चल रही है.
  • दरअसल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी वारदात करने पर आमादा है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें