भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
गाँधी की हत्या के आरोपियों पर आज से चला था ट्रायल :
- देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा कर दी गयी थी.
- इस कृत्य में अन्य भी कई लोग शामिल थे जिनपर इस हत्या का संदेह जताया जा रहा था.
- देश के क़ानून द्वारा आज ही के दिन सन 1948 से इन आरोपियों पर ट्रायल चलया गया था.
- यही नहीं इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को सज़ा भी सुनाई गयी थी.
- बता दें कि इस हत्या में मुख्य रूप से आरोपी नाथूराम गोडसे को मौत की सज़ा सुना दी गयी थी.
- बता दें कि गोडसे महात्मा गाँधी के साथ ही काम किया करते थे,
- परंतु किन्ही कारणों के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.
- महात्मा गाँधी की हत्या गोलियां दाग कर की गयी थी,
- इस दौरान उनके मुख से केवल राम का नाम निकला था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1906 में आज ही के दिन महात्मा गाँधी के भाई लक्ष्मीदास द्वारा संपत्ति के बारे में पुछागया था.
- जिसपर महात्मा गाँधी का कहना था कि उन्हें सांसारिक वस्तुओं में कोई दिलचस्पी नहीं है.
- 1930 में आज ही के दिन देश के दो बड़े दिग्गज जयप्रकाश नारायण और मौलाना अबुल कलम आजाद गिरफ्तार हुए थे.
- बता दें कि उन्हें अंग्रेजों द्वारा नमक आंदोलन के अंतर्गत गिरफ्तार किया था.
- 1957 में आज ही के दिन देश में कॉपीराईट एक्ट को पारित कर लागू किया गया था.
- 1964 में आज ही के दिन देश के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरु का निधन 74 वर्ष की आयु में हो गया था.
- 1991 में आज ही के दिन राजीव गाँधी हत्या कांड में जस्टिस जेएस वर्मा को जांच सौंपी गयी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#27 May history
#27 मई
#27 मई इतिहास
#bharat ka itihaas
#date wise
#Death Anniversary
#historical events
#historical events of india
#indian history
#indian history date wise
#itihaas
#Jawaharlal Nehru
#today's day in history
#today's day in indian history
#todays day in history of india
#भारत में इतिहास