भारत के इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है। यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है। यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस आज :
- भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।
- यह महत्त्वपूर्ण प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पीसी महानोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में मनाया जाता है।
- भारत सरकार प्रतिवर्ष उनके जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाता है।
- इस आशय की अधिसूचना दिनांक 5 जून, 2007 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित की गई थी।
- यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है।
- सांख्यिकी दिवस देशभर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,
- राज्य सरकारों,
- राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के देश भर के कार्यालयों,
- भारतीय सांख्यिकीय संस्थान,
- विश्वविद्यालयों/विभागों आदि में संगोष्ठियों,
- सम्मेलनों, वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रमों,
- व्याख्यान मालाओं, निबंधन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मनाया जाता है।
कुछ अन्य झलकियां :
- 1861 में आज ही के दिन हिंदी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनंदन खत्री का जन्म हुआ था।
- 1873 में आज ही के दिन बांग्ला के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का निधन हुआ था।
- 1961 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ था।
- 1966 में आज ही के दिन प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का निधन हुआ था।
- 1988 में आज ही के दिन राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका गवरी देवी का निधन हुआ था।
- 2005 में आज ही के दिन भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता हुआ था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#29 जून 2017 का इतिहास
#29 जून का इतिहास
#29th june historical events
#Damodar Dharmanand Kosambi
#Devkindan Khatri
#First defense minister
#First tilismi writer of hindi
#Gauri Devi dies
#historical events of india
#historical events of india todays day
#india todays day in history
#Madhusudan Dutt
#National Statistics Day
#PC Mahalanobis born
#Sardar Baldev Singh
#गवरी देवी का निधन
#दामोदर धर्मानंद कोसांबी
#देवकीनंदन खत्री
#पीसी महानोबिस का जन्म
#प्रथम रक्षामंत्री
#मधुसूदन दत्त
#माइकल मधुसूदन दत्त
#राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
#सरदार बलदेव सिंह
#हिंदी के प्रथम तिलिस्मी लेखक