आज से 191 साल पहले मंगलवार का वह दिन जब भारत में हिंदी पत्रकारिता की यात्रा शुरु हुई। 30 मई 1826 को पहला हिंदी समाचार पत्र उदंण्त मार्तण्ड प्रकाशित हुआ था। हिंदी का यह पहला समाचार पत्र कोलकाता के कोलू टोला नामक मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से पं. जुगलकिशोर शुक्ल ने 30 मई 1826 में प्रकाशित किया था। इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi journalism day) के रूप में जाना जाता है। यह दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए गौरवशाली दिन है।
उदंण्त मार्तण्ड और Hindi journalism day से जुड़ी जानकारी :
- कानपुर के मूल निवासी पं जुगलकिशोर शुक्ल ने उदंण्त मार्तण्ड अखबार निकाला था।
- उदन्त मार्तण्ड का शाब्दिक अर्थ है ‘समाचार-सूर्य’।
- अपने नाम के अनुरूप ही उदन्त मार्तण्ड हिंदी की समाचार दुनिया के सूर्य के समान ही था।
- यह साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को (12×8) साइज में निकलता था।
- इस पत्र में ब्रज और खड़ी बोली दोनों मिश्रित भाषा रूप का प्रयोग होता था।
- मिश्रित भाषा के उपयोग के कारण इसके संचालक मध्यदेशीय भाषा कहते थे।
- डेढ़ साल बाद कुल 79 अंक छपने के बाद 19 दिसंबर 1827 को इसका प्रकाशन बंद करना पड़ा।
- क्योंकि उन दिनों बिना सरकारी सहायता के किसी भी पत्र का चलना असंभव था।
- कंपनी सरकार ने मिशनरियों के पत्र को डाक आदि की सुविधा दे रखी थी, मगर कोशिश करने पर भी ‘उदंत मार्तंड’ को यह सुविधा नहीं मिल सकी।
- उदंण्त मार्तण्ड के आखिरी अंक में एक नोट प्रकाशित हुआ था जिसमें उसके बंद होने की पीड़ा झलकती है।
- लिखा था- ‘आज दिवस लौ उग चुक्यों मार्तण्ड उदन्त। अस्ताचल को जाता है दिनकर दिन अब अंत।
- 30 मई को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।
हिंदी के पहले समाचार पत्र के बारे में जानकारी :
- भारत के सबसे प्रथम अंग्रेजी भाषी समाचार पत्र ‘बंगाल गज़ट’ से 46 वर्ष बाद प्रकाशित हुआ था हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’।
- उदंण्त मार्तण्ड ऐसे दौर में प्रकाशित हुआ जब हिंदी भाषियों को अपनी भाषा के पत्रों की आवश्यकता महसूस हो रही थी।
- उस समय अंग्रेजी, बांग्ला, फारसी में अनेक पत्र निकल रहे थे मगर हिंदी में एक भी पत्र नही निकलता था।
- 191 साल शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता की यात्रा आज भी अनवरत जारी है।
यह भी पढ़ें…
हिंदी पत्रकारिता दिवस : 191 साल बाद आज ‘मीडिया’ का मतलब…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#191 साल शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता
#30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस
#Bengal Gazette
#Hindi journalism day
#Hindi journalism started 191 years ago
#Hindi journalism started 30 may 1826
#May 30 Hindi journalism day
#Pandit Jugalkishor Shukla
#Udanat Martand
#उदंण्त मार्तण्ड
#पं. जुगलकिशोर शुक्ल
#बंगाल गज़ट
#हिंदी पत्रकारिता दिवस