भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.

अंग्रेज़ी हुकूमत ने आज विभाजन के प्रस्वात को किया था लागू :

  • ब्रिटिश सरकार ने भारत पर करीब 100 वर्ष तक राज किया था.
  • इस दौरान उन्होंने भारत को सोने की चिड़िया से एक गरीब देश बना दिया था.
  • जिसके बाद देश को छोड़ते समय भी इन अंग्रेजों ने भारत को ऐसा घाव दिया था,
  • जो आज तक नहीं भर सका है बल्कि यह घाव अब नासूर बनता जा रहा है.
  • बता दें कि आज ही के दिन सन 1947 में अंग्रेज़ी सरकार द्वारा विभाजन को अंजाम दिया गया था.
  • जिसके तहत इस प्रस्ताव में कई बातें मुख्य थीं जिनमे बंगाल और पंजाब को सबसे पहले विभाजित किया जाना था.
  • इसके अलावा बलूचिस्तान के विभाजन को बीच मजधार में छोड़ दिया था.
  • जिसके चलते वे आज भी इसका परिणाम भुगतने को मजबूर हैं.
  • 562 प्रदेशों से अंग्रेजों द्वारा राज शासन को ख़त्म कर दिया गया था.
  • यही नही इस विभाजन में भारत और नया देश बनने वाले पाकिस्तान के बीच सेना को भी विबाजित किया गया था.
  • इसके अलावा अंग्रेज़ी शासक रेड क्लिफ द्वारा सुझाए गए माध्यम से हुए विभाजन के चलते दोनों देश आज भी शत्रु हैं.

अन्य कुछ झलकियाँ :

  • 1818 में आज ही के दिन अंग्रेज़ी हुकूमत और मराठा सामराज्य के बीच लड़ाई का आज अंत हो गया था.
  • 1890 में आज ही के दिन खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ था.
  • 1912 में आज ही के दिन प्रसिद्ध व्यवसाई सौरभ पिरोज्श गोदरेज का जन्म हुआ था.
  • 1916 में आज ही के दिन श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकसे महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.
  • 1947 में आज ही के दिन शाम का अखबार कहा जाने वाला जय हिन्द प्रकाशित हुआ था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें