छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शनिवार शाम 9 महिला नक्सलियों समेत कुल 40 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिला मुख्यालय में शनिवार को 40 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक मिल्रिटी कंपनी सदस्य, एक एलओएस सदस्य, तीन जनमिलिशिया कमांडर शामिल हैं।
  • वहीं समर्पण करने वालों में एक जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर, 19 जन मिलिशिया सदस्य, पांच सीएनएम कमांडर, चार सीएनएम सदस्य, चार ग्राम कमेटी सदस्य और दो संघम सदस्य भी हैं।
  • दरभा डिविजन के कटे कल्याण एरिया कमेटी से 19, पूर्वी बस्तर डिविजन में बारसूर एवं मर्दापाल एरिया कमेटी से 19  और कांगेर वेली एरिया कमेटी से 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
  • पूर्वी बस्तर डिविजन में तीन साल तक छह नंबर कंपनी सदस्य रही सुबली कश्यप ने भी सरेंडर कर दिया है।
  • बताया जा रहा है कि सुबली कश्यप के ऊपर सरकार ने आठ लाख रूपए का ईनाम घोषित किया हुआ था।
  • इन नक्सलियों के खिलाफ राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मत पेटी लूटने और बारूद लूटने जैसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के दबाव में किया सरेंडरः

  • आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सरेंडर किया है।
  • दूसरी तरफ उनके वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार में भी बदलाव आया हैं जिसके बाद उन लोगों ने सरेंडर करने का निर्णय किया है।

समर्पण करने वालों को मिलेगा पुनर्वास नीति का लाभः

  • बस्तर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को तत्काल शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में बस्तर जिले के कलेक्टर की ओर से 10 हजार रुपए दिए गए हैं।
  • वहीं आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी लोगों को राज्य की पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर बोला हमला, एक जवान शहीद!
सुरक्षित निकले छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के बीच फंसे 200 जवान, 3 जवान हुए शहीद!
नक्सली क्षेत्र में लोहा मनवा चुकी आईएस अफसर “छवि भारद्वाज” पूरा करेंगी स्मार्ट सिटी सपने को!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें