बुधवार, 1 फरवरी को देश की संसद में आम बजट 2017-18 को पेश किया जा रहा है, जिसके तहत वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद के लोकसभा भवन में पहुँच चुके हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं।

आम बजट 2017:

  • 2020 तक चेचक, टीबी और कुष्ठ रोग बीमारियाँ ख़त्म हो जाएँगी।
  • पिछड़े वर्ग के लिए सरकार खास ध्यान दे रही है।
  • 4000 करोड़ से ज्यादा अल्पसंख्यकों के लिए।
  • रेल बजट पेश करने में ख़ुशी हो रही है।

आम बजट में रेल बजट:

  • 2020 तक चौकीदार फाटक ख़त्म।
  • रेल संरक्षा के लिए एक लाख करोड़।
  • मानवरहित फाटक ख़त्म होंगे।
  • सीनियर सिटीजन के लिए आधार जैसी योजना।
  • आधार आधारित स्वास्थ कार्ड।
  • एससी कोटे के लिए 35 फीसदी ज्यादा बजट।
  • एससी एसटी के विकास के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
  • पर्यटन और धर्म के लिए स्पेशल ट्रेन।
  • ई टिकट से सर्विस चार्ज ख़त्म।
  • मेट्रो रेल नीति आएगी।
  • ई टिकट से यात्रा सस्ती।
  • 500 किलोमीटर तक रेल लाइन बनेगी।
  • ट्रेन में बोयो टॅायलेट लगाए जाएंगे।
  • हाईवे के लिए 64 हजार करोड़ रुपए का बजट।
  • तटीय इलाको में 2 हजार किमी तक सड़कों के निर्माण के लिए जमीनों की पहचान।
  • एयरपोर्ट की जमीन को लेकर कानून में संसोधन।
  • छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाये जायेंगे।
  • हाईवे के लिए 64900 करोड़ रुपए का बजट।
  • कोच मित्र की सहायता से कोच की शिकायत दर्ज।
  • इन्फ्रा के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़।
  • FIPB को ख़त्म किया जायेगा।
  • FDI में 90 फिसदी प्रावधान ऑटोमेटेड।
  • वरिष्ठ नागरिकों को 8% तय रिटर्न।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें