नोटबंदी के बाद नई करेंसी की बड़ी खेप लोगों के पास से मिलने की सिलसिला जारी है। देश भर में नोटबंदी के बाद आईटी, आईबी, अन्य एजेंसीज व पुलिस हर स्तर पर ब्लैकमनी को व्हाइट करने वालों को पकड़ने में जुटी हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों में एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इसके चलते कई दलाल नई करेंसी के साथ एयरपोर्ट पर भी पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का है।

नई करेंसी के साथ विदेशी :

  • यहां सीआईएसएफ और कस्टम विभाग ने शुक्रवार तड़के नई करेंसी के साथ एक विदेशी को रोका।
  • नाइजीरियन मूल के शख्स के पास से सुरक्षाकर्मियों ने 53.78 लाख रूपये की नई करेंसी मिली।
  • इसके अलावा उसके पास 4.29 लाख रूपये के पुरानी करेंसी भी मिली।
  • नाइजीरियन मूल का यह शख्स दिल्ली से कोयंबटूर जा रहा था।
  • पूछताछ के बाद उसे कोयंबटूर जाने के इज़ाजत दे दी गई।
  • जांच अधिकारी कोयंबटूर में ही विदेशी नागरिक से कैश के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करेंगे।
  • इससे पहले गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 28 लाख रूपये जब्त किए गए थे।
  • आरोपी ने जींस पैंट में नकदी छुपा रखी थी।
  • जो कि मुंबई से दुबई जाने की फिराक में था।
  • वहीं चेन्नई एयरपोईट पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
  • इनके पास से 1.34 करोड़ रूपये के नए नोट बरामद हुए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें