सोशल मीडिया का सहारा लेकर हज़ारों लोगों की मदद कर पूरे देश में वाह-वाही बटोरने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। लीबिया में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाये गए डॉ. राममूर्ति कोसानम समेत 6 को भारत ने छुड़ा लिया है। सभी को जल्द भारत लाये जाने की सूचना है।

सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

  • विदेश मंत्री ने यह जानकारी खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी
  • उन्होंने लिखा कि “डॉक्टर राममूर्ति कोसानम समेत सभी 6 भारतीयों को छुड़ा लिया गया है
  • उन्होंने इस शानदार कार्य के लिए मिशन में कार्यरत अफसरों को बधाई भी दी
  • साथ ही साथ यह भी लिखा कि उन्हें जल्द भारत वापिस लाया जाएगा

डेढ़ साल पहले अगवा किये गए थे डॉ. राममूर्ति कोसानम

  • डॉ. कोसानम को करीब डेढ़ साल पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के लोगों ने अगवा कर लिया था
  • डॉ. कोसानम आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से हैं और सिर्ते में एक फिजिशियन के तौर पर कार्यरत थे
  • इन्हें गोली भी लगी थी जिसके बाद इनको छुड़ाने की कोशिश लगतार की जा रही थी
  • और आख़िरकार सफलता हाथ लग ही गयी
  • गौरतलब है कि लीबिया में भारतीय मिशन के अफसर लगातार भारतवासियों को वहां से निकलने की सलाह देते रहे हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें