भारत आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर जहां पूरे भारत वर्ष में इसे धूम-धाम से मनाया जा रहा है वहीँ पकिस्तान में भी इसका असर देखने को मिला है जहाँ इस्लामाबाद में आज भारत का तिरंगा फहराया गया.
दुनियाभर में मनाया गया गणतंत्र दिवस :
- भारत वर्ष आज अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है.
- जहाँ इस उत्सव को पूरा देश बड़े उत्साह के साथ मना रहा है.
- वहीँ दुनिया भर में रह रहे भारतीय भी इस दिन को उतने ही चाव से मना रहे हैं जितना एक भारतीय.
- गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है,
- वहीं विदेशों में रह रहे भारतीयों में भी खासा उत्साह है.
- लोग तिरंगा फहरा राष्ट्रीय गान गाकर इस पावन राष्ट्र पर्व को मना रहे हैं.
- इसी कड़ी में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी तिरंगा फहराया गया.
- इस्लामाबाद में भारतीय के उच्चायुक्त गौतम बमबावले,
- साथ ही दूतावास के अन्य कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया व राष्ट्रीय गान गाकर इस त्योहार को मनाया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#68th republic day 2017
#68th republic day 2017 parade of india
#flag hoisting on republic day in pakistan
#indian embassy in pakistan celebrated republic day
#pakistan celebrated republic day
#Republic Day 2017
#गणतंत्र दिवस पकिस्तान में फहराया गया तिरंगा
#भारत आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है