गणतंत्र की पूर्व संध्या पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. साथ ही कहा कि भारत के साथ विशेष साझीदारी रूस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता है.

भारत ने कई क्षेत्रों में हासिल की अद्भुत सफलता :

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीती शाम भारत देश के नाम एक बधाई संदेश भेजा
  • जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पीएम मोदी को देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी
  • बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक,
  • सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है.
  • साथ ही कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाई है
  • पुतिन ने यह भी कहा कि हम भारत से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तहे दिल से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता,
  • भारत के मित्रवत लोगों के कल्याण एवं समृद्धि की कामना करता हूं.’’

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : गुरेज़ सेक्टर में हुआ हिमस्खलन, 51RR की पोस्ट आई चपेट में!

यह भी पढ़ें : 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की सीमाओं के पार बांटी गयी मिठाइयां!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें