जम्मू-कश्मीर में बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया गया है. इस सुरंग का नाम चिनैनी-नाशरी रखा गया है. इस सुरंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी द्वारा उधमपुर में जनता की एक रैली को संबोधित किया गया था. बता दें कि इस रैली में उन्होंने इस सुरंग को घाटी के विकास की ओर एक लंबी छलांग बताया था. जिसके बाद इसी काम में अब घाटी में विकास कार्य आने वाले दो सालों में शुरू होने वाले हैं. बता दें कि इन विकास कार्यों की कुल लागत 7000 करोड़ बतायी जा रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घाटी की जनता को दी जानकारी :

  • जम्मू-कश्मीर में बीते दिन राष्ट्रीय हाईवे 44 पर चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन हुआ है.
  • जिसके तहत यह उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया था साथ ही इस दौरान कई दिग्गज मौजूद थे.
  • आपको बता दें कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं.
  • इस सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी द्वारा उधमपुर में जनता को संबोधित किया गया था.
  • जनता से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने घाटी के युवाओं को आतंक का साथ छोड़ पर्यटन की ओर मुड़ने का सुझाव दिया.
  • बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
  • इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए घाटी में होने वाले विकास की भी जानकारी दी.
  • साथ ही बताया कि अगले दो सालों में घाटी में 7000 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स शुरू किये जाने वाले हैं.
  • उन्होंने यह भी बताया कि इनमे से कई प्रोजेक्ट तो शुरू भी किये जा चुके हैं.
  • इन प्रोजेक्ट्स में से एक जम्मू-कश्मीर में बनने वाली रिंग रोड भी है, जिसपर काम जारी है.
  • बता दें कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 2100 करोड़ से 2200 करोड़ बताई गयी है.
  • इसके अलावा उन्होंने बताया है कि घाटी की ज़ोजिला सुरंग के निर्माण के लिए भी अब अगले दो माह में करीब 6000 करोड़ प्रोजेक्ट भी पास किया जाना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें