देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना तीन अगस्त से 13 अगस्त तक सात राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन करने जा रही है।

‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन-

  • मध्य कमान के पीआरओ गारगी मलिक सिन्हा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस वह समय होता है जब हम स्वतंत्रता संग्राम के अपने नायकों का सम्मान तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं तथा अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिये पुन: समर्पित होने की कसम खाते हैं।
  • इसी कड़ी में आम जनता को ऊर्जावान बनाने तथा देशभक्ति की भावना से युवकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय सेना उचित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाएगी।
  • ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन और बैंड संगीत समारोहों के प्रदर्शनों को आयोजित करने की योजना है।
  • उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ मध्य कमान सात राज्यों में ‘अपनी सेना को जाने’ मेले का आयोजित करेगी।
  • इन सात राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा शामिल है
  • ‘अपनी सेना को जानें’ मेले में बैंड कंसर्ट और डिस्प्ले आगामी तीन से 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
  • इन मेलों में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगेगी।
  • साथ ही सेना भर्ती और चिकित्सा सेवाओं के स्टाल विशेष काउंटर के रूप में स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के अद्भुत कौशल का प्रदर्शन देख हर कोई दंग रह जाएगा!

यह भी पढ़ें: वीडियो: कुछ भी कर सकती है भारतीय सेना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें