केंद्र सरकार ने भत्तों पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे 48 लाख सरकार कर्मचारियों को फायदा होगा।

7वां वेतन आयोग नोटिफिकेशन जारी-

  • भत्तों पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है।
  • इसका अर्थ यह है कि जुलाई के महीने में सरकारी कर्मचारियों को जुलाई में बढ़े हुए भत्ते के साथ वेतन मिलेगा।
  • इससे 48 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा।
  • बता दें कि इसके लागू करने पर हर साल 30, 748.23 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा।
  • 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार ने 34 संशोधनों के साथ स्वीकार किया है।
  • मालूम हो कि भत्ता केंद्र सरकार के कमर्चारियों की सैलरी का अहम हिस्सा होता है।
  • शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि सभी मंत्रालयों को संबंधित भत्तों पर अपने आदेश को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है।
  • ताकि भत्तों की संशोधित दरों को सरकारी कर्मचारियों के इस महीने के वेतन बिलों में जोड़ा जा सके।
  • भत्तों पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का नोटिफिकेशन जारी होने से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: जीएसटी के कारण महंगी नहीं होगी शिक्षा- सरकार

यह भी पढ़ें: स्किल इंडिया मिशन: फर्जी सेंटरों पर शिकंजा, मेरिट आधार पर मिलेगा काम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें