सरकार द्वारा लागू किये गए 7वें वेतन आयोग को अब काफी समय हो चुका है. परंतु इसी बीच कर्मचारी संघों द्वारा लागू किये गए आयोग के फैसले पर कई तरह से सवाल उठाये जा रहे हैं. जिस कारण आयोग ने कई समितियों का गठन कर इस मामले पर चर्चा शुरू की है. बता दें कि इस मामले पर कई तरह की चर्चा के बाद अब अलाउंस समिति जिनके पास अलाउंस का मामला था उनके द्वारा रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे जल्द सरकार को सौंप दिया जाएगा.

वित्तमंत्रालय को सौंपी जायेगी रिपोर्ट :

  • 7 वें वेतन आयोग के तहत कई कर्मचारी संगठन इस मुद्दे से नाखुश दिखे,
  • जिसके तहत सरकार द्वारा कई मुद्दों पर विभिन्न समितियों का गठन किया है.
  • खबर है कि अब अलाउंस मके मुद्दे वाली समिति द्वारा उनकी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रह है.
  • जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही यह रिपोर्ट वित्तमंत्रालय को सौंप दी जायेगी.
  • 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से ही लगातार कर्मचारियों द्वारा नाराजगी देखने को मिल रही है.
  • दरअसल ये कर्मचारी इस बात से नाखुश है कि उन्हें व उनकी कई मांगों को नज़रंदाज़ किया जा रहा है.
  • साथ ही सरकार पर आरोप लगाया है कि वे इस मुद्दे पर टालमटोल करती नज़र आ रही है.
  • दरअसल इस रिपोर्ट को 4 माह में लाने का वादा किया गया था, परंतु अब इस बात को 7 माह बीत चुके हैं.
  • जिसके बाद कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनका भत्ता देवने में जानबूझकर देरी कर रही है.
  • कर्मचारियों का मानना है कि उनका भत्ता देने से सरकारी खजाने में खासा कमी होगी जिस कारण सरकार टालमटोल में लगी है.
  • परंतु अब खबर है कि सरकार द्वारा गठित समितियों में से अलाउंस समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है.
  • जिसे सरकार को जल्द सौंप दिया जाएगा, परंतु अभी भी बाकी समितियों की रिपोर्ट आने का कुछ निश्चित समय नहीं पता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें