भारतीय वायुसेना द्वारा आज अपना 85वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस कारण पूरे देश में यह स्थापना दिवस त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है. सभी भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों को इसके लिए बधाइयां दे रहे है.

85वां स्थापना दिवस आज

  • एयरफोर्स के जवानों के हैरतंगेज करतबों से दुनिया को भारत की ताकत का पता चलता है.
  • गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर जांबाज जवान हैरतअंगेज करतब कर दुनिया को भारत की ताक़त दिखा रहे हैं.
  • इस अवसर पर आज देश के कई इलाकों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
  • वहीँ एयरफोर्स के अफसरों ने भी एक दूसरे को बधाई दी है.
  • एयरफोर्स की गौरव गाथा सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
  • वायुसेना के कारण ही भारत 1965, 1971 और 1999 की करगिल जंग को जीतने में सफल रहा था.
  • बांग्लादेश में 90 हजार जवानों के साथ सरेंडर करने वाले पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल उस समय कहा था कि हमारी हार की वजह सिर्फ भारतीय वायुसेना है.
  • देश को जब-जब दुश्मनों पर आसमान से हमला करने की जरुरत पड़ी, वायुसेना कहर बन कर दुश्मनों पर टूटी है.
  • भारतीय वायुसेना ने कई बार संकट आने पर देश की रक्षा की है.
  • वहीँ कुछ दिनों पहले ही एयरफोर्स चीफ ने भी दुश्मन देशों को चेताया है.
  • उन्होंने कहा कि एयरफोर्स हर वक्त तैयार रहती है.
  • किसी भी सूरत में देश के दुश्मनों के खात्मे के लिए जवान और लड़ाकू विमान तैयार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें