वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के गांधीनगर स्थित वाइब्रेंट गुजरात के 8वें संस्करण मे भाग लिया है. जिसके तहत उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भारत को मज़बूत बनाने की बात कही.
भारत को मज़बूत बनाने की है ज़रुरत :
- बीते दिन प्राधानमंत्री मोदी ने 8वें वाइब्रेंट गुजरात समिट का उदघाटन किया था.
- इस मौके पर उन्होंने कॉफ़ी टेबल बुक व नीतियों कि किताब का भी उद्घाटन किया था.
- बता दें कि इस मौके पर उन्होंने भारत को गाँधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की कर्मभूमि बताया था
- यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पूरे विश्व को अनेकों उद्द्यामी दिए हैं, जिनसे देश की पहचान है.
- इसके अलावा अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भले ही पूरे विश्व में मंदी का दौर था.
- परंतु इस विकट समय में भी भारत डटकर खड़ा था व हर परिस्थिति का सामना कर रहा था.
- जिसके बाद आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.
- इसके अलावा उन्होंने यहाँ मौजूद जनता को संबोधित भी किया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि भारत को अब कड़े निर्णय लेने की ज़रुरत है.
- बता दें कि उनका इशारा हाल ही में की गयी नोटबंदी पर था.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि किसी भी कड़े निर्णय की शुरुआत में तकलीफें आती ही हैं.
- परंतु बाद में यह तकलीफें सुख में बदल जाती हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#8th vibrant gujarat global summit 2017
#arun jaithley 8th vibrant gujarat global summit
#gujarat gandhinagar
#pm modi vibrant gujarat 2017
#कॉफ़ी टेबल बुक व नीतियों कि किताब का भी उद्घाटन किया है
#प्राधानमंत्री मोदी ने 8वें वाइब्रेंट गुजरात समिट का उदघाटन किया
#वल्लभ भाई पटेल की कर्मभूमि
#वाइब्रेंट गुजरात के 8वें संस्करण का उद्घाटन