भारतीय रेलवे हमेशा से ही अपने यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नया सोचता रहता है परंतु इस बार भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफ़र को सुगम बनाने के लिए लाया है कुछ विशेष।

दिसंबर से शुरू होगी योजना :

  • हाल ही में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लाया है एक दिलचस्प योजना।
  • स्विट्जरलैंड की तर्ज पर अब भारतीय रेलवे भी ट्रेनों की छतों को ग्लास रूफ में परिवर्तित करेगा।
  • यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों का विकल्प लाया जा रहा है।
  • बताया जा रहा है कि रेलवे मनोरंजन प्रणाली से लैस इन रेलगाड़ियों का जल्द ही परिचालन करेगा।
  • गौरतलब है कि इससे लोगों को स्विट्जरलैंड जैसी ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा।
  • आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने इन रेलगाड़ियों की विशेषता बताई।
  • उनके अनुसार इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है।
  • आईआरसीटीसी, आरडीएसओ और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है।
  • बताया जा रहा है कि इसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा।
  • मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा।
  • दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें