आधार कार्ड से जुड़ी प्राइवेसी मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस केस को 9 सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेज दिया है। अब कल से दो दिनों तक यह पीठ लगातार मामले से जुड़े सभी पक्षों की बात सुनेगी।

यह भी पढ़ें… आधार कार्ड : प्राइवेसी समेत कई मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई!

प्राइवेसी मामले में हुई सुनवाई :

  • पांच जजों की बेंच ने आज सुनवाई किया।
  • कहा कि जरूरी है यह तय हो कि क्या संविधान के तहत निजता का अधिकार है या नहीं।
  • आगे कोर्ट ने कहा कि इस मामले को नौ सदस्यों वाली पीठ के पास भेजा जाना चाहिए।
  • कोर्ट ने कहा 1954 में 8 जजों की बेंच ने और 1962 में 6 जजों की बेंच यह फैसला सुना चुकी है कि निजता का अधिकार नहीं होता।
  • इसलिए इस मामले में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि 9 जजों की बेंच का गठन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें… ‘पैन कार्ड’ को ‘आधार कार्ड’ से लिंक कराने की प्रक्रिया में इनको मिली छूट!

पहले तीन जजों की पीठ ने की थी सुनवाई :

  • इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई किया था।
  • कहा था कि आधार को लेकर निजता के हनन समेत जो मुद्दे आ रहे रहे हैं उनका हल 5 जजों की संविधान पीठ ही कर सकती है।
  • कोर्ट ने याचिकाकर्ता और केंद्र को कहा कि वो मामले को चीफ जस्टिस के पास जाएं।
  • आगे कहा कि संविधान पीठ के गठन की गुहार लगाएं।
  • सुप्रीम कोर्ट ने  आधार को लेकर अंतरिम रोक संबंधी आदेश जारी करने से इंकार कर दिया था।
  • बता दें कि आधार को लेकर करीब 22 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं।यह भी पढ़ें…  5 जजों की संविधान पीठ करेगी आधार अधिनियम पर सुनवाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें