अब आधार कार्ड आपके बच्चों को स्टार भी बना सकता है। जी है, सही पढ़ा आपने। अब यूआईडीएआई दे रहा है बच्चों को ‘आधार स्टार’ बनाने का मौका। लेकिन ये मौका केवल 30 अप्रैल तक है।

अब बच्चे बनेंगे ‘आधार स्टार’-

  • आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान है।
  • इसके साथ ही आधार कई सरकारी सुविधाओं को पाने का जरिया भी है।
  • लेकिन अब यह आपके बच्चों को ‘आधार स्टार’ भी बना सकता है।
  • अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा भी बने ‘आधार स्टार’ तो उसका एक वीडियो यूआईडीएआई को भेजिए।
  • अगर आपके बच्चे का वीडियो यूआईडीएआई ने सलेक्ट कर लिया तो आपका बच्चा बन जायेगा ‘आधार स्टार’।

‘आधार की कहानी, बच्चों की जुबानी’-

  • अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा बने ‘आधार स्टार’ तो उसके लिए आपको उसका एक वीडियो बनाना।
  • इस वीडियो में बच्चे को आधार की महत्वता, आवश्यकता और इसके इस्तेमाल जैसा संदेश देने होंगे।
  • यह वीडियो अधिकतम 30 सेकंड का होना चाहिए।
  • इस कांटेस्ट में 15 साल तक के बच्चे ही हिस्सा ले सकते है।
  • वीडियो हिंदी, अंग्रेजी, मराठी या किसी भी भाषा में हो सकती है।
  • यह वीडियो 30 अप्रैल तक भेजे जा सकते है।
  • इसके बाद सभी वीडियो में से यूआईडीएआई 70 वीडियोज को चुनेगा.
  • पहले 20 वीडियोज को 5000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा।
  • अन्य 50 वीडियोज को 1000 का नकद इनाम मिलेगा।
  • 15 मई को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
  • बेहतरीन वीडियो यूआईडीएआई अपनी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड भी करेगा।

aadhaar star

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें