राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को मिला आम आदमी पार्टी ‘आप’ का समर्थन मिला है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी।

मीरा कुमार को ‘आप’ का समर्थन-

  • राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होना तय है।
  • इस चुनाव के दो बड़े दावेदार है- एक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जिनकी दावेदारी मज़बूत बताई जा रही है।
  • दूसरे बड़े दावेदार के रूप में यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार मैदान में उतरी है।
  • मीरा कुमार देश की पहली लोकसभा की महिला स्पीकर भी रह चुकी हैं।
  • अब सूत्रों के अनुसार मीरा कुमार को आम आदमी पार्टी ‘आप’ का समर्थन मिला है।

संजय सिंह ने साधा था कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना-

  • कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा था।
  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी पर वार किया था।
  • उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) को दल ही नहीं मानते है।
  • आप के अनुसार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए एनडीए ने तमाम राजनीतिक दलों से मुलाकात की.
  • लेकिन आम आदमी पार्टी से न ही मुलाकात की और न ही कोई बातचीत की.

आप की इलेक्टोरल वैल्यू-

  • आप के दिल्ली में 65 विधायक है।
  • इसके अलावा पंजाब विधानसभा में कुल 22 विधायक है।
  • आम आदमी पार्टी के कुल विधायकों की बात करें तो 87 विधायक है।
  • आप के लोकसभा में चार सांसद है।
  • पार्टी के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू 9,038 है।
  • यानि इलेक्टोरल कॉलेज के कुल वोट का 0.82 फीसदी है।
  • इससे यह साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी के साथ आने से किसी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार होंगी विपक्ष की ओर से उम्मीदवार!

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी को दल ही नहीं मानते बीजेपी और कांग्रेस: संजय सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें