जब से भारत की राजधानी दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से इस पार्टी की पारदर्शिता को लेकर तमाम सवाल उठाये जा चुके है। हांंलाकि दिल्‍ली के मुख्‍यमंंत्री अरविन्‍द केजरीवाल अपनी पार्टी को मिले चन्‍दे को लेकर सफाई देतेे रहते है लेकिन जब उनकी पार्टी से अलग हुए लोग उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये तो ऐसा लगना स्‍वभाविक है कि दाल में जरूर कुछ काला है।

गौरतलब है कि आप से अलग हुई आम आदमी सेना ने अब केजरीवाल सरकार पर ये आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने जर्मनी की एक कंंपनी TUV के एक डील की है जिसमें बुराडी फिटनेस सेंटर का कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिलाने की बात की गई है। आम आदमी सेना के अध्‍यक्ष प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आप पार्टी के ऊपर इस तरह के आरोप लगाये

 

  • आम आदमी सेना के अध्‍यक्ष प्रभात कुुमार ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविन्‍द केजरीवाल ने TUV साउथ ऐशिया के साथ अंडर टेबल डील की ।
  • इस डील के अनुसार केजरीवाल ने खुद जर्मनी की निजी कंपनी को अपनी पॉवर के दम पर ठेका दिया था।
  • इससे पहले जब शीला दीक्षित ने इस तरह ठेका दिया था तो उन्‍होंंने जमकर शीला दीक्षित की आलोचना की थी।
  • उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने चिट्टी लिखकर कहा कि वो इस मामले को जल्‍द सुलझाएं।
  • मार्च 2016 को गोपाल राय के घर TUV साउथ एशि‍या के डायरेक्टर ने मीटिंग की थी, इसके दस्तावेज मौजूद हैं।
  • CM बताएं कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर में जिस टेस्टिंग मशीनरी से अभी 20 लाख रुपये रोजाना कमाई हो रही है, उसे क्यों छोड़ा जा रहा है, यह सेंटर 32 एकड़ का है।
  • उन्‍हाेेने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी सेना के लोग सरकार में भी हैं, इसलिए अब केजरीवाल सरकार के नेेता चाहकर भी भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें