अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने गुजरात में एक पत्रकार की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री व पार्टी के गुजरात प्रभारी कपिल मिश्रा ने इस घटना को प्रदेश के सम्मान और संस्कृति के ऊपर बड़ा हमला बताया है।

कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल :

  • कपिल मिश्र ने कहा कि गुजरात सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल रही है।
  • उन्होंने कहा कि गुजरात में इस तरह के अपराध अब आम बात होते जा रहे हैं।
  • पहले भी ऊना में दलितों को मारा गया और फिर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दी गयी।
  • मंत्री ने कहा कि बीजेपी की राज में गुंडे लगातार गुजरात का अपमान कर रहे है।
  • इसके साथ ही कहा कि बीजेपी ने कुछ चुने हुए अपराधिक तत्वों को अपनी पार्टी में शरण दे रखी है।
  • गुजरात तो पूज्यनीय महात्मा गाँधी जी की जन्मभूमि है।
  • अगर यहीं पर गुंडागर्दी होगी तो बाकी का देश का क्या हाल होगा।
  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने भी कहा कि गुजरात में बीजेपी का गुंडाराज व्याप्त है।
  • तभी तो दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या के बीजेपी के नेता के बेटे पर आरोप लगने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें