दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने माफीनामा जारी किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने माना कि चुनाव के दौरान कई गलतियां हुईं।

अरविंद केजरीवाल का माफीनामा-

kejriwal

  • एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा।
  • एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी कुल 48 सीटों पर‌ सिमट कर रह गई।
  • दिल्ली नगर निगम में हार के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गलती स्वीकार की है।
  • शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने एक पत्र जारी किया जिसमे उन्होंने अपनी गलतियां स्वीकारी हैं।
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते दो दिनों में मैंने कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की।
  • इसके बाद उन्होंने अपनी गलती भी मानी।
  • उन्होंने कहा कि हमने गलतियां की है लेकिन हम उन गलतियों का आत्मनिरीक्षण करेंगे और उन गलतियों को सुधारेंगे।’
  • उन्होंने कहा कि अब बहाने की नहीं बल्कि एक्शन लेने की आवश्यकता है।
  • बता दें कि इस बार दिल्ली के एमसीडी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर अग्रसर: नीतीश कुमार

यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब फ्लाईओवर से सीधा एक ऑटो पर आ गिरा भारी-भरकम ट्रक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें