Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

दाऊद के कॉल पर AAP ने दी चुनौती- खडसे अपनी कॉल डिटेल करें सार्वजनिक

khadse_

आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने चुनौती देते हुए कहा कि खडसे अपनी कॉल डिटेल से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करें। AAP की तरफ से ये बयान तब आया है जब बड़ोदरा के एक हैकर ने दावा किया था कि एकनाथ खडसे के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दाऊद का कॉल आता है।

इससे पहले AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खडसे ने अपनी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से आए दो पत्रों की तस्वीरें ट्वीट की थीं और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था। पत्र में तारीख 18 मई लिखी हुई थी नोडल ऑफिसर ने जलगांव के एसपी को लिखा था कि इंटरनेशनल कॉल डीटेल की जानकारी अलग से नहीं होती है। पत्र में एक मई 2015 से 8 मई 2015 तक की कॉल डीटेल की जानकारी दी गई है। 

खडसे की ओर से दिखाए गए दूसरे पत्र में इंडियन एविडेंस एक्ट के तहत एक सर्टिफिकेट जारी किया गया था, जिसमें नोडल ऑफिसर ने कहा था कि उन्होंने CDR को सर्वर से मिलाया है दिया गया डाटा है सही है।

इन दोनों दस्तावेजों में यह कहीं नहीं लिखा कि मोबाइल नंबर 9423073667 पर बीते सात महीने में कराची से कोई फोन नही आया। खडसे के मोबाइल नंबर बंद होने के दावे के बाद हैकर मनीष भंगाले ने एक IVRS रिकॉर्डिंग जारी की, जिसके मुताबिक मोबाइल नंबर अप्रैल 2016 तक एक्टिवेट था और ये भी बताया कि इस नंबर के दो बिल का भुगतान भी फ़रवरी और मार्च में किया गया था। 

एकनाथ खडसे ने अपनी सफाई में कहा है कि या तो किसी ने उनका फोन हैक कर लिया है या फिर क्लोन कर लिया है। मुंबई पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

AAP की नेता प्रीति शर्मा मेनन के खडसे पर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने भी हमला शुरू कर दिया है। वहीँ मुंबई पुलिस ने कहा है कि खडसे ने कभी दाऊद से बात नहीं की लेकिन मुंबई पुलिस ने कोई कॉल डिटेल नहीं दी। जबकि दावा किया जा रहा है कि दाऊद के नंबर के कॉल रिकार्ड्स के अनुसार, खडसे का नंबर मोस्ट डायल्ड लिस्ट में शामिल है। 

ऐसे में सवाल ये उठता है कि दाऊद के डायल लिस्ट में खडसे का नंबर कैसे मिला। खडसे के अलावा चार अन्य भारतीयों के नंबर भी दाऊद की लिस्ट में हैं। इनमें से दो मुंबई के बिजनेसमैन हैं।

Related posts

शिवपाल LIVE: अखिलेश ने कहा दूसरी पार्टी बनाकर चुनाव लडूंगा!

Divyang Dixit
8 years ago

माछिल हमले के जवाब में सेना ने पाक के 1 कैप्टन सहित 7 हुए ढेर!

Mohammad Zahid
8 years ago

j&k : पुलवामा में सेना-आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दोनों आतंकी ढेर!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version