दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत के बाद ‘आप’ दूसरे और ‘कांग्रेस’ तीसरे स्थान पर रही. बीते दिन आये परिणाम के बाद मिली हार से आप और कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जो शुरू हुआ वो आज भी जारी है.

‘आप’ और ‘कांग्रेस’ को भारी पड़ी ये हार-

  • एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी कुल 48 सीटों पर‌ सिमट कर रह गई.
  • नतीजों के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया.
  • अब आप नेता और पंजाब यूनिट चीफ संजय सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है.
  • उन्होंने अपनी इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.
  • बीते दिन आप एमएलए अलका लांबा ने अपन्से सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था.
  • इसके बाद पार्टी के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने भी इस्तीफ़ा दिया.
  • प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया.
  • दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने इसे चूक बताया.
  • उन्होंने कहा, ‘चुनौती में सबको साथ लेकर चलना पड़ता है, यहां थोड़ी चूक हुई’.

यह भी पढ़ें: MCD नतीजे : दिल्ली से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने दिया इस्तीफा!

यह भी पढ़ें: MCD 2017: ‘आप’ एमएलए अलका लांबा ने दिया अपने पद से इस्तीफा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें