अचल कुमार ज्योति को चुनाव आयोग का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। अचल कुमार ज्योति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1975 बैच की अधिकारी हैं।
नसीम जैदी की जगह लेंगे अचल कुमार ज्योति-
- अचल कुमार ज्योति देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बने है।
- अचल कुमार ज्योति नसीम जैदी की जगह लेंगे।
- बता दें कि अचल कुमार ज्योति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1975 बैच की अधिकारी हैं।
- वह 6 जुलाई से पदभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: SC का केंद्र से सवाल, पुराने नोट फिर क्यों नहीं जमा करा सकते?
यह भी पढ़ें: SC/ST के खिलाफ जातिवाद टिप्पणी करना अपराध: दिल्ली HC!