नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी का मामला सामने आया है। साल 2014 में कैलाश सत्यार्थी को भारत में बाल अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था।
कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी-
- नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी हुई है।
- कैलाश सत्यार्थी के घर में हुई चोरी में उनके घर का कई सामान चोरी हुआ है।
- इतना ही नहीं चोर कैलाश सत्यार्थी के घर के अन्य सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए।
- चोरी अलकनंदा अपार्टमेंट में स्थित कैलाश सत्यार्थी के घर पर हुई।
- बता दें कि अलकनंदा अपार्टमेंट दिल्ली के सबसे पॉश इलाके जीके पार्ट-2 में आता है।
- कैलाश किसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए लैटिन अमेरिका गए थे।
- जब सुबह उनके एनजीओ के कर्मचारी कैलाश के घर पहुंचे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया।
- अंदर जाकर देखा तो घर का सामान गायब था।
- इसके बाद उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
- मौके पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे।
- चोरों की तलाश पुलिस ने जारी कर दी है।
- घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार : बक्सर की रेलवे ट्रैक पर धमाका, टला बड़ा रेल हादसा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Activist
#activist against child labour
#Activist Kailash Satyarthi
#bachpan bachao andolan
#Delhi
#delhi news
#Delhi Police
#Indian childrens rights and education advocate
#kailash satyarthi
#kailash satyarthi theft
#Nobel Laureate
#Nobel prize
#Posh area of Delhi
#social activist
#state news
#कैलाश सत्यार्थी
#कैलाश सत्यार्थी की ताज़ा ख़बर
#कैलाश सत्यार्थी के घर में चोरी
#नोबेल पुरस्कार