बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-निर्देशक-लेखक ने आज बॉलीवुड की दुनिया से अलविदा ले लिए है. जी हाँ आज सुबह-सुबह इनका निधन हो गया, जिससे आज पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा हुआ है. बता दें कि कई वर्षों से कोमा में रहे इस एक्टर का कल सुबह 4 बजे निधन हो गया. अभिनेता की उम्र 54 वर्ष थी. वहीँ इस दुखद समाचार की पुष्टी निदेशक अशोक पंडित ने पुष्टि की है.

नीरज वोरा का निधन:

  • बता दें कि एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 4 बजे नीरज वोरा का निधन हो गया था.
  • नीरज बोरा कई सालों से कोमा में थे और फिरोज नाडियाडवाला के घर पर रह रह कर अपना ईलाज करवा रहे थे.

  • इसी दौरान कल रात जब उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली.
  • वहीँ बताया जा रहा कि आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.


 

  • खबरों के मुताबिक स्ट्रोक और दिल का दौरा पड़ने के बाद नीरज कोमा में चले गए थे और fir उनकी हालत जिन्दा लाश जैसी हो गई थी.
  • इस दौरान उनकी देखभाल के लिए उनके कमरे को ही आईसीयू जैसा बना दिया गया था.
  • जहाँ कमरे में ही इनका ईलाज किया जा रहा था.


नीरज वोरा- एक नजर :

  • नीरज बॉलीवुड में अपनी बेमिशाल कॉमेडी और एक्टिंग के लिए जाने जाते थे.
  • इन्होने सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की हैं.
  • अभिनेता नीरज वोरा को साल 2000 की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म हेरा फेरी के स्क्रिप्ट राइटर के तौरपर जाना जाता था.
  • खबरों के मुताबिक वोरा को आज फिरोज नाडियाडवाला के घर ले जाया जाएगा.
  • जहां से उन्हें शाम 3 बजे करीब सांताक्रूज़ इलेक्ट्रिक क्रैमरेटोरियम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • वोरा के निधन पर परेश रावल ने दुःख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट किया है.
  • उन्होंने लिखा है – “नीरज वोरा फ़िर हेरा फेरी के लेखक व निर्देशक और कई हिट फिल्में देने वाले अब नहीं……ओम शांति.”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें