कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.अपने संबोधन में फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री  मोदी पर कड़ा हमला बोला.नागपुर स्थित राष्ट्रीय सेवक संघ के पार्टी पार्टी ऑफिस में 52 साल तक भारतीय तिरंगा ना होने पर आपत्ति जताई.

आरएसएस वाले भगवा झंडे को सलाम करते हैं

  • तिरंगे का अपमान करते हैं RSS वाले.भाजपा और आरएसएस पर मैं सात महीने से रिसर्च कर रहा हूँ.
  • मैंने गूगल का इस्तेमाल कर ये जानने की कोशिश की पार्टी में भाजपा क्यों कलह मचा रही है.
  • रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंड़िया किसी की दबाव में आकर फैसले नहीं लेती है.
  • भारत की अर्थव्यवस्था को देखते  हुए हर् फैसला लेती है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया.
  • गाँधी जी की तस्वीर खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर से हटाए जाने पर राहुल गाँधी ने आपत्ति जताई.

जिसने भारत के लिए अपनी जान दी उनका अपमान देश को बर्दाशत नहीं

  • गांधी जी ने भारत की आजादी में जो योगदान दिया उसे केंद्र सरकार भूल गयी है.
  • तभी उनकी तस्वीर को हटाया गया  है.एक तरफ मोदी खुद को गरीब बोलते हैं.
  • दिन भर उद्योंगपतियों के साथ काम करके कोई फ़कीर कैसे हो सकता है.
  • हमारी जेब फटती है तो हमें एहसास होता है .
  • मोदी जी की जेब कभी नहीं फट सकती.मोदी जी का नोटबंदी का फैसला.
  • एक मिनट में लिया गया था.वन रैंक वन पेंशन पर भी तुरंत फैसला लेना चाहिए था.
  • राहुल गांधी बोले मोदी जी ने देश भर में खौफ फैला रखा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें