नोटबंदी के बाद सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता बनाने का प्रयास कर रही है. जिसके तहत डिजिटल लेनदेन से लेकर बाकी जगहों पर भी अब सरकार दवारा कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. जिनमे से राशन की दुकाने भी हैं. बता दें कि अब सरकार द्वारा नया नियम लागू किया गया है जिसके बाद अब सभी लाभार्थियों को सस्ता अनाज लेने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है.

आधार कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख 30 जून :

  • खाद्य मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है,
  • जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आदेश जारी किया गया है.
  • आदेश के अनुसार कहा गया है कि सभी लाभार्थी जिनका आधार कार्ड नहीं बना है,
  • वे आगामी 30 जून तक अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
  • आपको बता दें कि यह अभिसूचना 8 फरवरी को लागू किया गयी थी.
  • जिसके बाद यह तत्काल प्रभाव से लागू कर कर दिया गया था.
  • जिसके बाद सरकार ने 30 जून तक का समय दिया गया है,
  • ताकि जिन लोगों के पास आधार नहीं हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकें.
  • आपको बता दें कि सरकार का यह आदेश जम्मू कश्मीर, असम व मेघालय को छोड़कर पूरे देश के लिए लागू होगा.
  • खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं,
  • साथ ही चावल प्रति माह 2 से 3 रुपये तक कीमत में मिलता है.
  • इस स्कीम पर सरकार को सालाना करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
  • बता दें कि यह क़ानून पिछले नवंबर से पूरे देश में लागू हो चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें