आधार कार्ड अब ज़िन्दगी का बहुत ही ज़रूरी हिस्सा बनता जा रहा है। बिना आधार कार्ड जहाँ अब घर में चूल्हा जलना मुहाल हो सकता है वहीँ शिक्षा के क्षेत्र में भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है । बता दें कि आज 1 दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर दो बड़े फैसले लागू किये गए हैं। पहला ये कि आधार कार्ड न होने पर अब रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी वहीँ शिक्षा में भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है बता दें कि आईआईटी मेन के फॉर्म भी अब बिना आधार कार्ड के नही भरे जा सकेंगे।

गैस की सब्सिडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

  • गैस सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
  • बता दें कि आधार कार्ड को लेकर ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं।
  • जिसके अंतर्गत 1 दिसंबर से पहले तक बिना आधार कार्ड से चल रहे गैस कनेक्शनों पर दी जा रही सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।
  • सब्सिडी के लिए आप को गैस एजेंसी में आधार कार्ड लिंक कारण होगा।
  • आप 31 दिसंबर 2016 तक अपना आधार गैस एजेंसी से लिंक करा सकते हैं।
  • लेकिन अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आप को हमेशा के लिए गैस सब्सिडी से वंचित रहना होगा।

आईआईटी मेन का फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

  • शिक्षा के लिए भी आधार कार्ड अब अनिवार्य हो गया है।
  • शिक्षा से सम्बंधित फॉर्म भरने के लिए अब आधार कार्ड ज़रूरी हो गया है।
  • बता दें कि एक दिसंबर से भरा जा रहा आईआईटी मेन का फॉर्म अब बिना आधार कार्ड के नही भरा जा सकेगा ।
  • आधार कार्ड न होने पर आप इस परीक्षा में नही बैठ पाएंगे।
  • परीक्षा में बैठने के लिए आप के पास 12 अंकों का आधार नंबर या 28 अंकों वाला आधार रजिस्ट्रेशन रसीद नंबर होना चाहिए।

 ये भी पढ़ें :BSF : सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को मिली सुरंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें