मेडिकल की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के लिए राहत वाली खबर आ रही है. मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इण्डिया ने नीट की परीक्षा से आयु सीमा हटाने का फैसला किया है. यह फैसला विभिन्न कमिटियों और यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की सिफारिशों पर लिया गया है.
मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष का बयान
- बोर्ड को लगा इस तरह डॉक्टरों की संख्या में कमी आएगी
- कमिटी के सभी सदस्यों ने हामी भरी है.
- इस तरह आयु सीमाँ हटाने का फैसला लिया गया.
- मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष भीरमननधाम ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.
- हम सभी को परीक्षा को करने का अवसर देते हैं.
- ऐसे छात्र जो इस साल ऐसा नहीं करते हैं क्योंकि वे परीक्षा के लिए तैयार नहीं हुए हैं या
- क्योंकि वे समय पर परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, वे बाद में भी प्रयास कर सकते हैं
- यह बीएससी के स्नातक छात्रों को एक मौका भी देता है.
- एक जनवरी को सीबीएसई ने एनईईटी यूजी 2017 के लिए आने वाले उम्मीदवारों के लिए
- उम्र और संख्याओं की सीमाओं की घोषणा करने वाली आधिकारिक अधिसूचना जारी की.
इससे पहले क्या था आदेश
- पूर्व आदेश में नया नियम इस तरह बनाया घ्या था.
- 25 साल तक समान्य वर्ग इस परीक्षा में बैठ सकते है.
- जबकि आरक्षित श्रेणी तीस साल तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
- इन नियमों में बदलाव करने का मकसद केवल पुराने परीक्षार्थियों और नए परीक्षार्थियों
- के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को कम करना कहा गया था.
महराष्ट्र के मेडिकल डायरेक्टर का बयान
- इससे पहले इस परीक्षा में भाग लेने की कोई समय सीमा नहीं थी.
- आयु पर भी कोई सीमा तय नहीं थी.डॉक्टर प्रवीण ने इस नए नियम पर ख़ुशी जताई है.
- डॉक्टर प्रवीण महारष्ट्र के मेडिकल विभाग के डायरेक्टर हैं.
- डॉक्टर प्रवीण ने बोला कई ऐसे बच्चे हैं.जो इस परीक्षा की तैयारी
- अपनी डिग्री के साथ करते रहते हैं.कोचिंग क्लासेस भी इस नियम पर
- बच्चों से मनचाहा पैसा लेते थे.इस कारण
- कई बच्चों का भविष्य अन्धकार में जा रहा था.