केन्द्रीय सरकार भारत को विकासशील से विकसित करने में जुटी हुई है.परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया इस सन्दर्भ में नयी घोषणा.

जलमार्ग से होगा यातायात विकसित

  • दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण और त्राफ्फिक से थोड़ी हद तक राहत मिलने वाली है.
  • केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने एलान किया है दिल्ली को आगरा से अब जलमार्ग से जोड़ा जायेगा.
  • जलमार्ग सबसे सस्ता माध्यम साबित होगा.
  • इससे पहले समाजवादी सरकार ने आगरा एक्सप्रेस हाईवे बनवाकर दिल्ली और आगरा के बीच
  • फासला कम कर दिया था महज छह घंटे में आगरा एक्सप्रेस हाईवे पहुचाता है दिल्ली.

फिरोजाबाद में किया ये एलान

  • विभिन्न योजनाओं की नीवं रखने आये नितिन गडकरी ने इस बात का एलान किया.
  • 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर का खर्च सड़क यात्रा करने में आता है.
  • जलमार्ग से यह खर्चा कम हो जाएगा उम्मीद है ये योजना जल्द उतारी जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें