तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता का निधन 5 दिसंबर को हुआ था। जिसके बाद उन्हें 6 दिसंबर को मरीना बीच पर MGR समाधि के पास दफनाया गया था।  जयललिता ‘अम्मा’ की मौत से लोगों को गहरा धक्का लगा था। AIADMK ने दावा करते हुए बताया की अम्मा की मौत को बर्दास्त न कर पाने की वजह से तमिलनाडु में 597 लोगों की मौत हो गई है।  एआईएडीएमके ने ये एलान किया है की ऐसे सभी पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की आर्थ‍िक सहायता दी जाएगी। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर यह जानकारी दी गई है।

पार्टी नेताओं ने शशिकला से अम्मा की विरासत संभालने की मांग की

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के मौत के गम में 597 लोगों की मौत हो गई।
  • हालांकि होने वाली मौतों की संख्‍या की पुष्टि नहीं हुई है।
  • लेकिन एआईएडीएमके ने अपने आधिकारिक एकाउंट पर ट्वीट करते हुए 597 लोगों की मौत का दावा किया है।

  • अम्मी की मौत के बाद ओ पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु का सीएम बना दिया गया था।
  • लेकिन पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं की अम्मा की गद्दी को शशिकला संभालें।
  • जिसे बाद तमिलनाडु में सत्ता संघर्ष अब चरम पर जाता दिख रहा है।
  • गौरतलब हो की बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा था की शशिकला और पन्नीरसेल्वम के टकराव के बाद एआईएडीएमके पार्टी टूट जाएगी।

ये भी पढ़ें :आरएसएस के ग्यारह कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें