ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आईएसआईएस को जमकर लताड़ लगाई है। ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आईएस के नाम से कुख्‍यात इस्लामिक स्टेट के लड़ाके जहन्नुम के कुत्ते हैं। साथ ही ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से अपील की कि वे इस्लाम और मानवता के लिए जिंदा रहें।

इस्लाम के लिए जियोः

  • हैदराबाद में एक बड़ी पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस्लाम के लिए जिओ, मरो नहीं।
  • इंसानियत के लिए जिओ। यह हमारा मुल्क है इसलिए मिलकर रहना चाहिए।’
  • ओवैसी ने कहा, ‘मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं।’
  • ‘जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया। ऐसे लोगों को काट देना चाहिए।
  • उन्होंने कहा, ‘मैं एलान करता हूं कि अगर बगदादी किसी मुसलमान को मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।’

हथियार न उठाएं मुस्लिम युवाः

  • ओवैसी ने ऐलान किया कि अगर अबू बकर अल बगदादी उन्हें मिल जाएं तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।
  • ओवैसी ने मुस्लिमों से हथियार न उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिहाद करना है तो हथियार न उठाओ।
  • गरीबों को बचाओ, उनकी मदद करो, गरीब बच्चियों की शादी कराओ यही जिहाद है।
  • एमआईएम के इस जलसे में आम राय से एक प्रस्ताव पास कर इस्लामिक स्टेट की कड़ी निंदा की गई.
    प्रस्ताव में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट ने पवित्र रमजान महीने में भी बेगुनाहों की हत्या कर इस्लाम को बदनाम किया है।
  • आईएस न केवल गैरइस्लामिक है बल्कि यह जो पश्चिम ताकतें इस्लाम के दुश्मन हैं उनके हाथों का औजार बन गया है। ये इस्लाम की आड़ में उसे बदनाम कर रहे हैं।
  • उन्होंने मुस्लिम युवाओं से आईएस के चंगुल में फंसने से बचने की अपील करते हुए कहा, ‘पैगंबर की मस्जिद के सामने आईएस का हमला इस्लाम के दुश्मनों का है।
  • हैदराबाद में गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद देने का हाल ही में ऐलान करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा इस्लामिक स्टेट इस्लाम को बर्बाद करने पर तुला है। इसके लड़ाके जहन्नुम के कुत्ते हैं।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें