फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एटीआर के 72-72 सीटों के 10 छोटे विमान जल्द ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होगा। इसका उपयोग भारत के छोटे शहरों में क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने में किया जाएगा। यह जानकारी सरकारी विमानन सेवा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने दी है। वह इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये लोहानी ने संवाददाताओं से मुखाबित हुए। इस दौरान यह बाते कही।

एयर इंडिया के निजीकरण पर दी जानकारी :

  • चर्चा है कि कर्ज के लगभग 50000 करोड़ रुपये के भारी बोझ से एयर इंडिया दबी है।
  • इसी संबंध में अश्विनी लोहानी ने आज कहा कि कंपनी में वित्तीय जान फूंकने के लिये हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं।
  • उन्होंने दावा किया कि इन चर्चाओं से एयर इंडिया की कोई भी विस्तार परियोजना प्रभावित नहीं हुई है।
  • कहा कि हम वह सब कर रहे हैं, जो किसी संस्थान में वित्तीय जान डालने के लिए जरूरी है।
  • आगे कहा कि हम देश-विदेश में नई उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं और हमारी भर्ती प्रक्रिया जारी है।
  • कहा कि समझने वाली बात यह है कि हमें विरासत में कर्ज का भारी बोझ और कमियां मिली हैं।

यह भी पढ़ें… पूर्व सीएम को ‘एयर इंडिया’ ने ट्वीटर पर ‘ब्लॉक’ किया!

एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होंगे एटीआर के 10 छोटे विमान :

  • एटीआर के 72-72 सीटों के 10 छोटे विमान जल्द ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किये जाएंगे।
  • लोहानी ने बताया कि इंडिया ने इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी माँगी है।
  • यह मंजूरी मिलते ही दोनों शहरों के बीच विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी,
  • जो किसी भी कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी से संचालित पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी।
  • उन्होंने बताया कि एयर इंडिया नयी उड़ानों के जरिये इंदौर को अहमदाबाद और जयपुर से अगस्त-सितम्बर तक जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है।

यह भी पढ़ें… आम आदमी को मिलेगी सरकार की ‘उड़ान’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें