एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की विमानयात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है. अब रविंद्र गायकवाड़ विमान यात्रा नहीं कर पाएंगे. रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के स्टाफ को 25 बार सैंडल से पीटा था, जिसके बाद फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) ने शिवसेना सांसद की विमान यात्रा प्रतिबंधित कर दी है.

फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने लिया फैसला:

FIA ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए गायकवाड़ के विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. FIA की सदस्य कंपनियां अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी. इस ग्रुप में स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, इंडीगो, और गोएयर विमान कंपनियां हैं.

गायकवाड़ के खिलाफ दर्ज हुई FIR:

  • गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया की तरफ से दो FIR भी दर्ज कराई गई है.
  • इस घटना के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद से जवाब तलब किया है.
  • पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अगर सांसद गायकवाड़ दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • गायकवाड़ को नो-फ्लायर लिस्ट में डालने की तैयारी भी चल रही है.
  • एयर इंडिया एक ‘नो-फ्लायर लिस्ट’ भी बनाने की तैयारी में है.
  • इस लिस्ट में उड़ान के दौरान दुर्व्यवहार के पुराने रिकॉर्ड वाले यात्रियों को रखा जायेगा.
  • इस लिस्ट में शिवसेना सांसद गायकवाड़ का भी नाम है.
  • एयरइंडिया इसे जल्दी ही जारी कर सकती है.

बिजनेस क्लास की सीट को लेकर बहस के दौरान कर्मचारी ने जब पीएम मोदी से शिकायत करने की बात कही तो सांसद ने गुस्से में आकर 25 बार चप्पलों से पीटा था. सांसद को अपनी हरकत का पछतावा नहीं है और माफ़ी तक मांगने को तैयार नहीं है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें