राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद इस बाबा को लेकर कई खुलासे होते रहे हैं. जिस गुफा का जिक्र साध्वी ने अपने पत्र में किया उसको लेकर कई हैरान करने वाली जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं. वहीँ इस बाबा के राजनीतिक पहुँच से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. हरियाणा सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक बाबा राम रहीम (Ram Rahim Singh) की आव-भगत करता दिखाई दिया है.

एयरपोर्ट पर VIP एंट्री:

  • इस प्रकार एक और खुलासा राम रहीम के एयरपोर्ट के लाउन्ज के इस्तेमाल करने को लेकर हुआ है.
  • जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर लिस्ट दिखाते हुए सवाल किया कि राम रहीम को इस लिस्ट में किसने शामिल किया है?
  • इस लिस्ट में अंतिम नाम राम रहीम का ही है.
  • एयरपोर्ट पर रिज़र्व लाउन्ज का इस्तेमाल करने की सुविधा भी केंद्र की मोदी सरकार ने भी दी थी.

 

साथ रहने के लिए लगाई कोर्ट से गुहार :

  • पिता-पुत्री ने कोर्ट से गुहार लगाई कि दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दी जाए.
  • इसके लिए मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था.
  • जबकि गुरमीत राम रहीम ने कोर्ट में याचिका लगाई थी.
  • कोर्ट ने इन दोनों की गुहार को खारिज कर दिया.
  • हालांकि राम रहीम को 25 अगस्त को पुलिस ने दोंनों को कोर्ट से रोहतक तक साथ जाने दिया और दोनों सुनारिया जेल में पुलिस गेस्टहाउस में साथ ही रहे.
  • खबरों के मुताबिक हनीप्रीत के साथ-साथ गुरमीत अपनी शाही जीवनशैली को भी मिस कर रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें