छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत जोगी ने अपनी ही पार्टी पर खुलकर निशाना साधा है।उन्होंने राज्य कांग्रेस को मुख्यमंत्री रमन सिंह की ‘बी‘ टीम बताया और और पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। जोगी के तेवरों से साफ तौर हैं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं।

अजीत जोगी ने अपनी ही पार्टी पर आरोपों की बौछार कर कर दी है। उनका कहना है कि प्रदेश में अगर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है तो नए चेहरों को मौका देना पड़ेगा लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कर रही है और रमन सिंह की बी टीम की तरफ काम कर रही थी।

अजीत जोगी ने कांग्रेस आलाकमान के रुख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी अब नेहरू, इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही। अजीत जोगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ये आरोप पार्टी पर लगाए। सूत्रों के अनुसार, अजीत जोगी और राज्य कांग्रेस के बीच अनबन लम्बे समय से चल रही थी और अब ये बातें खुलकर सामने आ गई जब अजीत जोगी ने खुद ही पार्टी से अलग होने की बात कर दी।

अजीत जोगी 6 जून को अपने गृह जिले मारवाही जाएंगे वहीँ वो अपनी पार्टी बनाने के बारे में फैसला करेंगे। जोगी ने कहा कि वो अपने पार्टी के समर्थकों से बात करके पार्टी का नाम, झंडा और निशान तय करेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें