Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महागठबंधन पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, फिर से कांग्रेस को दी जिम्मेदारी

akhilesh yadav new statement

akhilesh yadav new statement

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस की तरफ से जहाँ इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही तो वहीँ बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी साफ़ कर दिया है कि लोकसभा चुनावों में वे सम्मानजनक सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगी। इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस को दी महागठबंधन की जिम्मेदारी :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन पर कहा है कि कांग्रेस एक बड़ा दल है और इसलिये उसकी जिम्मेदारी है कि वह छोटे दलों को अपने साथ लेकर चले। अखिलेश यादव ने कहा कि एक समय था, जब सपा के आठ विधायक मध्यप्रदेश में थे, हमारा मत प्रतिशत भी ठीक था।

उन्होंने कहा कि हम तो चाहते थे कि कांग्रेस के साथ गठबंधन हो पर कांग्रेस को लगता है कि हममें बल नहीं है। अब गठबंधन की बात तो सिर्फ हमसे नहीं बल्कि बसपा के साथ भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से हो चुका है और बसपा से बात चल रही है।

भाजपा पर बोला हमला :

गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर अखिलेश यादव ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उत्तर भारत के लोगों को वहां से निकाला जाना उचित नहीं है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा हटाइये सुख चैन से रहिये का नारा देते हुए कहा कि भाजपा को हटा दो, समाज में प्यार मोहब्बत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सोचती है कि लोग दुखी कैसे हों, रात में नोट बंदी कर दी, देश लाइन में खड़ा हो गया, जीएसटी लागू कर दी, तो व्यापारी परेशान हो गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”random”]

Related posts

बेंगलुरु में लगे कश्मीर की आजादी और पाक समर्थन के नारे!

Rupesh Rawat
8 years ago

नए नोटों के पीछे चला इस शख्स का दिमाग !

Manisha Verma
8 years ago

दिल्ली : फिर सामने आया ओला कैब में विदेशी महिला से छेड़छाड़ का मामला

Kumar
8 years ago
Exit mobile version