वैसे तो अलीगढ़ की बीजेपी मेयर शकुंतला भारती अक्सर विवादों में रहती हैं परंतु इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद पार्टी उनसे बेहद नाराज़ हो गयी है.

एक कार्यक्रम के दौरान किया एलान :

  • हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहने वाली बीजेपी मेयर शकुंतला इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में हैं
  • दरअसल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद पार्टी उनसे बेहद नाराज़ हो गयी है
  • उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्वर्गवासी बता दिया.
  • अब इसे ज़बान फिसलना कहें या अनभि‍ज्ञता,
  • परंतु भारती ने अपने इस बयान से बीजेपी को नाराज और शर्मसार कर दिया है.
  • गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिन पर अलीगढ़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था
  • जिसमे संबोधन करते हुए शकुंतला भारती ने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे बीच नहीं हैं,
  • परंतु उनकी यादें हमारे साथ हैं.’
  • उनके यह बोलते ही कार्यक्रम में उपस्थ‍ित लोग स्तब्ध रह गए.
  • भारती के इस बयान से बीजेपी ही नहीं दूसरी पार्टी के नेता भी नाराज दिखे.
  • कई नेताओं ने कहा कि इस तरह के बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
  • एक नेता ने तो यहां तक कहा कि यदि भारती को इतना भी नहीं पता है
  • तो उन्हें कम से कम सार्वजनिक मंचों पर भाषण देना बंद कर देना चाहिए.
  • आपको बता दें कि इसके पहले अलीगढ़ में एक व्यापारी की हत्या होने के बाद भारती पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लग चुका है.
  • यही नहीं एक बार तो भारती ने यह आरोप लगाया था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गौमांस परोसा जाता है,
  • परंतु यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इससे साफ इंकार किया था.
  • हालांकि भारती ने वाजपेयी के बारे में अपने बयान पर क्षमा मांगी है
  • इसके साथ ही कहा है कि यह अनजाने में हो गया.
  • उनका कहना है कि असल में वह मदन मोहन मालवीय के बारे में कहना चाह रही थीं,
  • क्योंकि कार्यक्रम में दोनों नेताओं का जन्मदिन एकसाथ मनाया जा रहा था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें