Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बाबरी विध्वंस को लेकर आज आडवाणी, जोशी सहित 20 लोगों के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई

Babri Demolition

सुप्रीम कोर्ट में आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें इलाहबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गयी है जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत अन्य नेताओं के ऊपर से क्रिमिनल चार्ज को हटा दिया गया था।supreme court
गौरतलब है कि बाबरी विध्वंस से जुड़े दो मामले कोर्ट में हैं. एक तो आडवाणी और अन्य नेताओं के खिलाफ है. जिसमें 6 दिसंबर 1992 को आडवाणी, जोशी, उमा भारती और अन्य नेता अयोध्या के राम कथा मंच पर भडकाऊ भाषण दे रहे थे। दूसरा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ है जो विवादित ढांचे के आस-पास एकत्रित थे।
दोनों मामलों में सीबीआई ने आपराधिक चार्जशीट दायर की थी। अडवाणी और 20 अन्य के खिलाफ धारा 153A (दो समुदायों में विद्वेष फैलाना), 153B (देश की एकता को तोड़ने की साजिश रचना) और 505 (झूठे बयान, अफवाह फैलाकर शांतिभंग करना) के तहत आरोपी बनाया था।
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को बीजेपी लीडर सुब्रह्मण्यम स्वामी की उस याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमें उन्होंने रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए अनुमति मांगी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट उस मामले की भी आज सुनवाई करेगी जिसमें इलाहबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गयी है जिसमे कहा गया था कि भगवान राम का जन्म वहीँ हुआ था जहां आज मेकशिफ्ट राम मंदिर है।
गौरतलब है कि सितम्बर 2010 में इलाहबाद हाईकोर्ट तीन सदस्यों वाली बेंच ने यह फैसला दिया था कि भगवान राम का जन्म वहीँ हुआ था जहां आज रामलला का अस्थायी मंदिर है और हिन्दुओं को वहां राम मंदिर बनाने का पूरा अधिकार है।
हालांकि इलाहबाद हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने लागू करने पर रोक लगा दी थी। स्वामी ने इस मामले की सुनवाई लंबित होने को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की कि यह देरी उन्हें संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार का हनन है क्योंकि वह वहां पर पूजा नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने निवेदन किया कि कोर्ट केंद्र सरकार से कहे कि वे वहां हिन्दुओं को मंदिर बनाने की अनुमति दे। उन्होंने अपने याचिका में कहा है कि इलाहबाद हाई कोर्ट की बेंच ने भी यह माना है कि वहां पर मंदिर था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असद्दुदीन ओवैसी ने दिया ‘बड़ा बयान’!

Shashank
7 years ago

गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट

Namita
7 years ago

PAC के सामने पेश हुए उर्जित पटेल, नोटबंदी पर पूछे गए सवाल!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version