पाकिस्तान के सेना न्यायालय से एक खबर आ रही है जिसके तहत यहाँ पर एक भारतीय पर चल रहे घुसपैठ व जासूसी के मामले में कोर्ट ने अब अपना फैसला सुना दिया है. दरअसल यह मामला भारत के पूर्व नौसेना अफसर कुलभूषण जाधव पर चल रहा था. पाकिस्तान द्वारा उनपर यह आरोप लगाया गया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी कर रहे हैं. साथ ही इन्हें भारत द्वारा जासूसी करने के लिए भेजा गया है. जिसके बाद अब करीब एक साल तक यह मामला चलने के बाद उन्हें मौत की सज़ा सुना दी गयी है.

गत वर्ष 3 मार्च को बलूचिस्तान से हुए थे गिरफ्तार :

  • नौसेना के पूर्व अफसर रहे कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में चल रहे मामले के तहत सज़ा सुनाई गयी है.
  • बता दें कि उनपर आरोप है कि उन्होंने भारत की रॉ के अंतर्गत रहकर पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी की है.
  • साथ ही पाकिस्तान की नीतियों को भारत तक पहुंचाने में वे एक माध्यम रहे हैं.
  • बता दें कि कुलभूषण जाधव को गत वर्ष बलूचिस्तान से तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था.
  • जिसके बाद उनपर पाकिस्तान के सेना न्यायालय में मामला चल रहा था.
  • आपको बता दें कि जाधव की मौत की सज़ा की खबर की पुष्टि पाक सेना के स्पोक्सपर्सन मेजर जनरल आसिफ घफूर द्वारा की गयी है.
  • उनके द्वारा यह जानकारी ट्वीट कर दी गयी है जिसके तहत उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गयी है.
  • इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गयी है कि उनके सेना में होने के कारण पहले उनका कोर्ट मार्शल किया जाएगा.
  • जिसके बाद जानकारी के अनुसार उन्हें मौत की सज़ा सुना दी गयी है.
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा इसकी जानकारी पाकिस्तान की सेना के दिग्गजों द्वारा दी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें