आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान पर महिला के साथ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हो गया है। ये मुकदमा उनेक साले की पत्नी ने ही अमानतुल्‍ला के खिलाफ दर्ज कराया है। महिला ने दिल्ली पुलिस को विधायक अमानतुल्ला खान के मामले से जुड़ी एक सीडी और पेन ड्राइव सौंप दी है। इसमें विधायक के साथ हुई बातचीत रिकार्ड है। अब सीडी और पेन ड्राइव के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • इस मामले में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्ला खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
  • एफआईआर में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है अमानुतल्ला उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।
  • महिला का आरोप है कि विधायक के परिवारवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
  • यहीं नहीं, उसका पति भी अमानतुल्ला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।

कई धाराओं में दर्ज केसः

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमानतुल्ला और महिला के पति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इन धाराओं में दर्ज है मामलाः

  • यौन उत्पीड़न – भारतीय दण्ड संहिता की धारा (354 A)
  • आपराधिक भय प्रदर्शन के लिए दंड – भारतीय दण्ड संहिता की धारा (506)
  • महिला की गरिमा को भंग करने – भारतीय दण्ड संहिता की धारा (509)
  • आपराधिक साजिश के लिए दंड – भारतीय दण्ड संहिता की धारा (120 B)
  • महिला के पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता – भारतीय दण्ड संहिता की धारा (498 A)

दिल्ली पुलिस ने ‘आप विधायक’ को प्रेस कॉन्फ्रेंस से किया गिरफ्तार!

आप विधायक होने की मिल रही है सजाः

  • अमानतुल्ला ने आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है क्योंकि वह आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
  • उन्होंने कहा कि मैनें वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का खुलासा किया।
  • मैंने बोर्ड में 280 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं को भी उजागर किया।
  • अमानतुल्ला ने सफाई देते हुए कहा, ”वो आरोप लगाने वाली महिला से पिछले चार साल से मिले तक नहीं हैं और ना ही कोई संबंध है।
  • हालांकि अमानतुल्ला के साले ने कहा है कि दो महीने पहले ही उसने पत्नी को तलाक दिया था और महिला से कोई रिश्ता नहीं है।
  • महिला से उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी।
  • अमानतुल्ला के साले ने कहा कि पिछले पांच साल से अमानतुल्ला का घर आना-जाना नहीं है।
  • गौरतलब है कि आप विधायक अमानतुल्ला खान पर पहले से ही महिला को धमकाने का मुकदमा चल रहा है।
  • आप विधायक खान महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में गिरफ्तार भी किए गए थे।

हाई कोर्ट ने रद्द की केजरीवाल सरकार के 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें