राजस्थान के अलवर में बीते दिनों एक व्यक्ति को के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आया था. बता दें कि इस व्यक्ति पर कुछ गौ-रक्षकों द्वारा हमला किया गया था. इस दौरान बर्बरता से पिटाई की जाने के बाद उसकी मौत हो गयी थी. बता दें कि यह मामला राजस्थान के अलवर के पास बहरोड थाना क्षेत्र का है. जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के तहत राजस्थान सरकार से तीन हफ्ते में जवाब माँगा है.

तीन संदिघ्दों की हुई गिरफ्तारी :

  • राजस्थान के अलवर के पास लगने वाले बहरोड थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक हमले का मामला सामने आया था.
  • बता दें कि यह हमला एक व्यक्ति पर किया गया था जो अपनी गाड़ी में कुछ गायों को ले जा रहा था.
  • यह मामला राजस्थान के राष्ट्रीय हाईवे-8 का मामला है.
  • यहाँ पर कुछ गौ रक्षकों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला किया गया था,
  • साथ ही इस हमले के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी थी.
  • बताया जा रहा है कि इस मारपीट के चलते उसकी मृत्यु हो गयी थी.
  • हालाँकि उस व्यक्ति के द्वारा सारे ज़रूरी कागज़ात भी दिखाए गए थे,
  • परंतु फिर भी इन हमलावरों ने इस दौरान उसकी एक ना सुनी साथ ही उसकी पूरी गाड़ी भी तहस-नहस कर दी थी.
  • हालाँकि पुलिस द्वारा इस मामले में तीन संदिघ्दों पर गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
  • जिसके बाद अब इस मामले के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान सरकार से तीन हफ़्तों के अंदर जवाब माँगा गया है.
  • साथी ही ऐसे और भी राज्यों के मामलों में भी सभी राज्यों को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है.
  • साथ ही उनसे गाय संरक्षण मामले में उठाये गए क़दमों पर जवाब माँगा है.
  • बता दें कि इन राजों में उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान, गुजरात व झारखण्ड शामिल हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें