प्रधानमन्त्री मोदी के कैशलेस अभियान पर अमर सिंह ने बयान दिया है जो बेहद आश्चर्यजनक है.उन्होंने मोदी द्वारा नोट बंदी के एलान और डिजिटल इंडिया पर सवाल उठाये हैं.

भारत को कैशलेस बनाना है मुश्किल

  • भारत अमेरिका और सिंगापुर जैसा नहीं है.
  • ये अमर सिंह का मानना है.भारत में ये प्रणाली लागू होने में वक़्त लगेगा.
  • बाहर  विदेशों में तो बार और कसीनो में भी ऑनलाइन सिस्टम है.
  • ये भारत है विदेश नहीं हर दुकान को ऑनलाइन करना नहीं है आसान.
  •  भारत में कैशलेस इकॉनमी कैसे आ सकती है?

प्रधानमंत्री करते हैं शेर की सवारी

  • अमर  सिंह ने प्रधानमन्त्री मोदी पर निशाना कसा है.
  • बोला की मोदी तो शेर की सवारी करते हैं.
  • उन्होंने पचास दिन का वक़्त माँगा है.
  • तीस दिन होने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नजर  नहीं आ रहा है.
  • पचास दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें कुछ कहा जा सकता है.

राजनीती में हो काले धन की जांच

  • नेता और पार्टियाँ किस तरह आने वाले चुनावों के लिए पैसे जुटा रहे हैं.
  • इस पर जांच होनी चाहिए.चुनाव आयोग  को भी हो हर बात की खबर.
  • कैशलैस इकॉनमी का मुद्दा समझाने के लिए अधिकारी काफी नहीं है.
  • प्रशिक्षित महिलाओं को इसके लिए रखना चाहिए.
  • हमारे पास ऐसा ब्लैक कार्ड है जिसका प्रयोग हम चाह कर भी नहीं कर सकते.
  • अब अमर सिंह इस मुद्दे पर ऐसा क्यों बोल रहे है ये तो वाही बता सकते हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें