जम्मू कश्मीर में बीती रात अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 घायल हो गये हैं। केंद्र सरकार ने इस हमले में मारे लोगों के परिजन का 7-7 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मुआवजा देने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें… कश्मीरियत को लेकर make my trip की एडिटर को गृहमंत्री ने दिया करारा जवाब!

केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान :

  • अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।
  • केंद्र सरकार ने मृतक के परिजनों के 7-7 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
  • वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर उठाए गए आतंकवाद-रोधी कदम!

राज्यों ने भी किया मुआवजा देने का ऐलान :

  • अमरनाथ यात्रा में मारे गये लोगों के परिजनों को कई राज्यों ने मुआवजा देने का ऐलान किया है।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने 10 रुपये देने का ऐलान किया है।
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के यात्रियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने के ऐलान किया।
  • बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए हमले में सभी सात मृतक में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।

यह भी पढ़ें… कब तक होगी आतंकवाद पर निंदा, हमले पर शिवसेना का बड़ा सवाल!

जम्मू पुलिस ने सौंपी रिपोर्ट :

  • अमरनाथ हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को रिपोर्ट सौंपी है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रियों की बस पर दो बार हमला किया गया था।

कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 10 जुलाई की रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला किया।
  • यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
  • इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
  • मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
  • सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
  • बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ : हमले के बाद सेना प्रमुख ने किया घाटी का दौरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें